क्रय विक्रय सहकारी समिति चुनाव को लेकर किया हंगामा
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ क्रय विक्रय सहकारी समिति लि के प्रबंधकारिणी के सदस्यांे एंव पदाधिकारियों के चुनाव हेतु प्रस्तावित मतदाता सूची के प्रकाशन की आपत्ति के अंतिम दिन शुक्रवार को पूर्व सदस्य अनंत समदानी ने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंच हंगामा खड़ा कर दिया। जानकारी के अनुसार समिति प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव 10 अप्रेल को होंगे, जिसको लेकर निर्वाचन अधिकारी व समिति प्रबंधक द्वारा वित्तीय वर्ष में समिति से पांच हजार रूपये की खरीददारी करने वालें सदस्यों का चयन कर मतदाता सूची का प्रकाशन कर समिति परिसर में आपत्ति नोटिस चस्पा कर दिया गया। जिसके बाद आपत्ति के अंतिम दिन पूर्व सदस्य अनंत समदानी बाहरी समर्थकों को लेकर कार्यालय पहुंचे, जहां चयन सूची में प्रकाशित संतोष धोबी नामक सदस्य का नाम बिना उसकी सहमति के प्रकाशित करने के साथ ही विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ सहित उनके परिजनों के नाम मतदाता सूची मंे प्रकाशित करने पर हंगामा खड़ा कर दिया। समदानी ने समिति प्रबंधक डॉ सरोज मीणा पर आरोप लगाया कि राजनैतिक दबाव में पूर्व में निर्धारित 256 सदस्यों मंे से मात्र 21 सदस्य व 56 जीएसएस सदस्यों का नाम सूची में प्रकाशित किया गया, जिसमें से भी संतोष धोबी जिसने कभी समिति से सामान नहीं क्रय किया उसका नाम सूची में मिलीभगत से प्रकाशित कर दिया गया। इधर प्रबंधक डॉ सरोज मीणा ने समदानी पर आरोप लगाया कि गैर समिति सदस्यों के साथ मिलकर एक महिला अधिकारी पर जबरन मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उसे परेशान किया गया। उन्होंने समदानी के साथ आये युवकों से जब समिति से जुड़े होने के दस्तावेज मांगे तो सभी युवको को कार्यालय के बाहर उल्टे पैर लौटने पर विवश होना पड़ा। मीणा ने बताया कि तय नियमानुसार वित्तीय वर्ष में समिति से पांच हजार रूपये की सामग्री क्रय करने वाले सदस्यों का नाम सूची में प्रकाशित किया गया, जिसमें किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिये लिखित पत्र देने पर उसके सम्बन्ध में जांच की जाएगी, लेकिन इस तरह से दबाव की राजनीति बनाना सरासर गलत है।