जोधपुर के सरदारपुरा इलाके में शनिवार को हंगामा हो गया। विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने एक धार्मिक स्थल के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां धर्म परिवर्तन किया जा रहा है।
धार्मिक स्थल पर प्रदर्शन कर रहे विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने कहा कि यहां लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। यहां एक धर्म विशेष के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है और उन्हें धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक स्थल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
हालांकि, वहां मौजूद लोगों का कहना था कि वे सिर्फ प्रार्थना करने के लिए आए थे। उधर, हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।