boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

VIDEO  बांगड़ अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन, डॉक्टर का पुतला फूंका, डॉक्टर ओला ने कहा पेशट यहां से फिट होकर गया बाद में क्या हुआ पता नहीं

VIDEO  बांगड़ अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन, डॉक्टर का पुतला फूंका, डॉक्टर ओला ने कहा पेशट यहां से फिट होकर गया बाद में क्या हुआ पता नहीं

 भीलवाड़ा (हलचल )। भीलवाड़ा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक चेयरमैन विजय पांडे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए बृजेश बांगड़ अस्पताल के खिलाफ परिजनों ने बुधवार को अस्पताल के बाहर डॉक्टर के पुतले के साथ प्रदर्शन और नारेबाजी की। बाद में डॉक्टर का पुतला भी फूंका गया। 
 परिजनोंं का कहना है कि विजय पांडे की मौत का जिम्मेदार बृजेश बांगड़ अस्पताल है। इसी के चलते आज अस्पताल के बाहर धरना देकर डॉक्टर के पुतले के साथ नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया। पांडे के भाई संजय पांडे ने  मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। प्रदर्शन में महिलायें भी शामिल थी। इनके हाथों में नारे लिखी तख्तियां भी थी।  बाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पांडे की मौत का जिम्मेदार बताये जा रहे डॉक्टर का पुतला फूंका। उधर, प्रदर्शन को देखते हुये एसडीएम ओमप्रभा और सुभाषनगर थाना का जाब्ता मौके पर स्थिति संभाले हुये हैं। शहर विधायक विट्टलशंकर अवस्थी भी मौके पर पहुंचे हैं जो समझाइश कर रहे हैं। 

उधर, बृजेश बांगड़ अस्पताल के डॉक्टर पवन ओला ने कहा कि विजय पांडे उपचार के लिए आए थे तो उनके हार्ट में ब्लॉकेज था और बीपी भी लो थी , उनके ब्लॉकेज को दूर करने के लिए गाइडलाइन के अनुसार उपचार किया गया और जो स्टंट घटिया लगाने का आरोप लगा रहे हैं वह सही नहीं है उनके गुणवत्ता वाला उच्च क्वालिटी का स्टंट लगाया गया यही नहीं उपचार के बाद में  वे ठीक होकर  और पैदल चलकर अस्पताल से गए हैं इसके बाद भी उन्हें  कमजोरी की शिकायत हुई तो वह अस्पताल में दिखाने आए थे तब भी जांच कराई तो वह नॉर्मल थे और फिर चल कर गए और स्कूटर चलाने की बात पूछी तो उन्हें कहा  वे चला सकते हैं इसके बाद क्या हुआ इसका मुझे पता नहीं । उन्होंने कहा कि मैं हर जांच के लिए तैयार हूं

VIDEO  बांगड़ अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन, डॉक्टर का पुतला फूंका, डॉक्टर ओला ने कहा पेशट यहां से फिट होकर गया बाद में क्या हुआ पता नहीं