boltBREAKING NEWS

VIDEO गांधीनगर में गणेश चतुर्थी पर भरा मेला

VIDEO गांधीनगर में गणेश चतुर्थी पर भरा मेला

भीलवाड़ा (हलचल)। गांधीनगर में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन हुआ। मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। मेले के लिए बड़ी संख्या में स्टॉल लगी। सिद्ध गणेश मंदिर में भगवान गणेश जी को 51 सौ क‍िलो लड्डुओं का भोग लगाया गया। विशेष पूजा-अर्चना की। दोपहर 12 बजे महाआरती हुई। इस दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। गणेश मंदिर के अध्‍यक्ष श्‍यामसुंदर घीया ने बताया कि इस बार गणेश जी को और मंदिर को रोशनी से सजाया गया है। पुलिस व प्रशासन ने मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। मेले डोलर,चकरी व कई दुकानें लगी है।

 गणेश चतुर्थी के साथ गणपति महोत्सव की धूम शुरू हो गई। मंदिर से लेकर घर-घर गणेशजी की मूर्तियां विराजमान कर लोगों ने आरती उत्तारी। गणेश चतुर्थी पर लोगों में जबर्दस्त उल्लास दिखा। सुबह से गली- मोहल्ले और घरों में गणेशजी को विराजमान किया जाने लगा। कॉलोनियों में स्थापना के लिए गणेश प्रतिमाओं को शोभायात्रा के साथ पांडालों में लाया गया। भीलवाड़ा शहर में दिनभर ढोल-नगाड़े की गूंज और गुलाल से सरोबार लोग नजर आए।  हर जगह गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजे। गणपति को लेकर आई महिलाएं व पुरुष नाचते गाते चल रहे थे। शहर के गांधीनगर के गणेश मंदिर में 5100 किलो लड्डू का भगवान को भोग लगाया गया 
मंदिर में दोपहर को महाआरती मैं मंदिर खचाखच भक्तों से भर गया। भगवान गणेश जी के एक दीदार करने के लिए भक्तों करेला देखने को मिला।  नयनाभिराम श्रृंगारित गणेशजी के लोगों ने दर्शन किए व लड्डुओं का भोग लगाया। मंदिर के बाहर मेले में सुबह से श्रद्धालु आते रहे। बच्चों ने झूले चकरी का आनंद लिया तो बड़ों ने चटखारे भी लगाए।
    भीलवाड़ा शहर के गांधी नगर में स्थित सिद्ध मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामसुंदर घीया ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना 1971 में हुई थी पुराने दौर में स्व मूलचंद जी घीया के सपने मे आकर भगवान में दर्शाव दिया था जिसके बाद आए ही निर्णय लिया गया कि यहीं मंदिर को स्थापित करना हैं तब से यह सिद्ध गणेश मंदिर  स्थित है तब से लेकर आज तक घीया परिवार मंदिर की सेवा में हमेशा जुटा रहता है । 
भीलवाड़ा का एकमात्र ऐसा मंदिर है जो अपनी मान्यताओं को लेकर भीलवाड़ा ही नहीं बल्कि आसपास के जिले में भी प्रचलित है और यही नहीं यहां पर साल में एक बार गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य गणेश चतुर्थी पर ही मेले का आयोजन होता आ रहा है ,  यहां पर एक मान्यता यह भी है कि मंदिर में गणेश जी महाराज के दर्शन करने से भक्तो की मनोकामना पूरी हो जाती हैं जिससे यहां पर भीलवाड़ा शहर ही नही आजपास के जिले से भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती हैं ।