boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

VIDEO श्री सिद्ध गणेश मंदिर के 50वें पाटोत्सव के पहले दिन भगवान गणेश जी को द‍िया निमंत्रण,  29 को भव्य भजन संध्या , 30 मई को निकलेगा बेवाण

VIDEO श्री सिद्ध गणेश मंदिर के 50वें पाटोत्सव के पहले दिन भगवान गणेश जी को द‍िया निमंत्रण,  29 को भव्य भजन संध्या , 30 मई को निकलेगा बेवाण

भीलवाड़ा (हलचल) शहर के गांधीनगर स्थित श्री सिद्ध गणेश मंदिर के 50 वां पाटोत्सव भव्य रूप से मनाया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामसुंदर घीया ने बताया कि श्री सिद्ध गणेश मंदिर के 50 वां पाटोत्सव के तहत पहले दिन आज भव्य रुप से शोभायात्रा  गांधीनगर मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए वापिस गणेश मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में भक्त नाचते गाते हुए चल रहे थे ।   पूजा अर्चना करने के बाद भगवान गणेश जी को निमंत्रण दि‍या।

कार्यक्रम में घीया परिवार के साथ ही बड़ी संख्या में भक्तों का रेला मंदिर में मौजूद रहा।  ट्रस्ट के राजकुमार घीया ने बताया कि मंदिर के पचास साल पूरे होने पर इसका जीर्णोद्वार किए गया है। मंदिर में सिकन्दरा के पत्थरों से जीर्णोद्वार का कार्य हुआ है।  मंदिर के खम्मे ,नाल, रेलिंग को नया रूप दिया गया है। श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान संगीतमय सुन्दरकाण्ड 27 मई 2023, सायं 8.15 बजे , गणेश मन्दिर परिवार, भीलवाड़ा कीर्तन 28 मई 2023, दोपहर 3 से 6 बजे , भजन एवं नृत्य कार्यक्रम 25 एवं 26 मई 2023, सांय 7.15 बजे से , भजन संध्या 29 मई 2023 , शांय 7:15 बजे से रमेश चौधरी जयपुर, कोमल शर्मा जयपुर , मनोज शर्मा जयपुर , दिनेश संगम जयपुर आकाश म्यूजिकल ग्रुप जयपुर , नीमा साउंड जयपुर , 30 मई 2023 गणेश जी भ्रमण: प्रातः 7 बजे बसन्त विहार- कांचीपुरम गांधीनगर , महाआरती सांय 7 बजे व इसके पश्चात महाप्रसाद का आयोजन रखा गया हैै ।