भीलवाड़ा( हलचल )सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने से हटे लादू लाल पितलिया अब भाजपा का प्रचार करेंगे वह सहाड़ा में एक सभा को संबोधित कर अपने कार्यकर्ताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी करेंगे।
भीलवाड़ा हलचल ने 3 दिन पहले ही इस तरह के संकेत दिए थे की पीतलिया को भाजपा समझा-बुझाकर भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के लिए राजी करने का प्रयास कर रही है
पुनिया से मिले पितलिया, कहा भाजपा एक तरफा जीतेगी
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि सहाड़ा उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में नामांकन वापस लेने के बाद आज श्री लादूलाल पितलिया ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां से शिष्टाचार भेंट की। पितलिया ने प्रदेशाध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि भाजपा को सहाड़ा में एकतरफा व ऐतिहासिक विजय प्राप्त होगी तथा वे इस विजय के लिए पूर्ण समर्पण भाव से मेहनत करेंगे । इस दौरान नगर परिषद उपसभापति राम नाथ योगी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह चौहान राजेश सेन रामेश्वर छिपा उपस्थित थे।
जन सभा मे भट्ट ने की घोषणा
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पनौतिया ग्राम में जनसभा के दौरान भाजपा के प्रभारी दिनेश भट्ट ने मंच से घोषणा की कि लादू लाल पितलिया भाजपा का प्रचार करेंगे और वह आज शाम गंगापुर क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर इसका आगाज करने वाला है उन्होंने जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया से पिछले के मिलने की जानकारी भी दी