VIDEO राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, लव गार्डन के पोल पर फटा तिरंगा

VIDEO राष्ट्रीय ध्वज का अपमान,  लव गार्डन के पोल पर फटा तिरंगा
X

भीलवाड़ा संपत माली। विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा...। कुछ इसी भावना के साथ शहर के प्रमुख लव गार्डन पर फहराया गया सबसे बड़ा तिरंगा अब फट चुका है। फटा हुआ यह ध्वज कई दिनों से फहरा रहा है। लेकिन किसी भी जिम्मेदार और अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया जबकि इंडियन फ्लैग कोड के अनुसार, फटा हुआ तिरंगा फहराना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है।

वस्त्रनगरी के बाशिंदों में राष्ट्रीय एकता और परस्पर मेल की भावना बढ़ाने के मकसद से जून 2018 में लव गार्डन में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया था। नगर विकास न्यास द्वारा लगवाये गये इस तिरंगे को जनप्रतिनिधियों ने फहराया था। पिछले दिनों यह तिरंगा फट गया। लेकिन अब तक इस तिरंगे पर न तो किसी जिम्मेदार अधिकारी और न ही किसी जनप्रतिनिधि की निगाह इस फटे हुये तिरंगे पर पड़ी है।
भीलवाड़ा में तीन जगह फराये गये तिरंगा
भीलवाड़ा में तीन जगह 100 फीट की ऊंचाई पर तिरंगे फहराए गए हैं। इनमें रेलवे स्टेशन, भीलवाड़ा डेयरी पर फहराये गये थे।



Next Story