भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। कॉलेज रोड पर नाला खुला होने से यह हादसों को न्यौता दे रहा है। गौरतलब है कि 14 जुलाई 2021 को इसी नाले में गिरने से आजाद नगर निवासी उत्तम लालवानी के 15 वर्षीय पुत्र भविष्य लालवानी की मौत हो गई थी लेकिन फिर भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रशासन की लापरवाही के चलते थोड़ी बारिश में ही नाला ओवरफ्लो हो जाता है और ये गड्ढ़े दिखाई नहीं देते है जबकि हजारों छात्राएं यहां पढ़ने आती हैं।
स्थानीय निवासी भगवानदास ने हलचल को बताया कि लगभग 4 महीने से नाला खुला पड़ा है और नगर परिषद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यहां छात्राओं सहित अन्य परीक्षार्थियों की आवाजाही रहती है। बारिश के दिनों में समस्या और बढ़ जाती है क्योंकि नाले में पानी भर जाने से यह खुला नाला और गड्ढ़ा दिखाई नहीं देता जिससे हादसे होने की आशंका बनी रहती है। परीक्षार्थियों को हमें बताना पड़ता है कि नाला खुला हुआ है तो संभलकर चलिए।
उधर, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने बताया कि कॉलेज के अंदर जो पाइप लाइन जा रही थी वह लीकेज हो रही थी उस लीकेज को ठीक करवाने के लिए नाला खोदा गया था। लीेकेज को ठीक करवा दिया गया है और जल्दी ही नाले को भी सही करवा दिया जाएगा।