भीलवाड़ा हलचल। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर यहां पुलिस लाइन ग्राउंड में तैयारियां चल रही है। इसी के तहत मंगलवार को पीटी, परेड की एडीएम ने सलामी ली।
जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को शहर की पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी के तहत छात्र-छात्रायें पीटी परेड की रिहर्सल कर रहे हैं, ताकि कार्यक्रम को भव्य बनाया जा सके। उधर, एडीएम सिटी ब्रह्मालाल जाट ने आज परेड की सलामी ली। वहीं दूसरी और परेड ग्राउंड की सुरक्षा व्यवस्था भी पुलिस ने की है। ग्राउंड को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है।