भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में शनिवार को सुबह से ही मौसम ने पलटा खाया और दोपहर बाद आसमान पर घने बादल छा गये और बारिश शुरू हो गई। शास्त्रीनगर व आजाद नगर क्षेत्र में ओले गिरे है। इस बारिश से फसलों को नुकसान की आशंका जताई है।
भीलवाड़ा में आज दोपहर बाद अचानक बदले मौसम और गर्जना के साथ ही बारिश शुरू हो गई। बारिश की शुरूआत पहले पटरी पार से हुई जहां आजाद नगर क्षेत्र में ओले भी गिरे है। बाद में शहर में भी बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं, जौ, सरसों की फसल को नुकसान होने की संभावना है।
मौसम विभाग सूत्रों के अनुसार 19 व 20 मार्च को, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर व अजमेर संभाग में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई। इसे लेकर किसानों में चिंता की लकीर है। 21 व 22 मार्च को भी कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।