भीलवाड़ा हलचल। गाडरी (पूर्बिया) समाज भीलवाड़ा द्वारा भगवान श्री देवनारायण के 1111 वें जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
आयोजकों के अनुसार, 26 जनवरी को सुबह सवा नौ बजे से पंचायती भवन गाडरीखेड़ा, गांधीनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। 27 जनवरी को शाम सवा सात बजे से देवनारायण मंदिर गाडरीखेड़ा में बगड़ावत कथा, जबकि 29 जनवरी को सुबह सवा दस बजे वाहन रैली का आयोजन देवनारायण मंदिर से किया जायेगा। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये पुन: देवनारायण मंदिर गाडरीखेड़ा पर संपन्न होगी।