boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

VIDEO कोरोना की तेज रफ्तार के बाद भी नहीं ले रहे सबक, शहर में कपड़े की तीन और दुकानें सीज

VIDEO कोरोना की तेज रफ्तार के बाद भी नहीं ले रहे सबक, शहर में कपड़े की तीन और दुकानें सीज

 भीलवाड़ा हलचल। कोरोना की दूसरी लहर के तहत तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या और मौतों के बाद भी वस्त्रनगरी के बाशिंदे और व्यापारी बेपरवाह नजर आ रहे हैं। ये ही वजह है, जिससे कि आज तीन और दुकानों को सीज करना पड़ा। इस कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मच गई। 
यूआईटी तहसीलदार, एक्सईएन, नगर परिषद के अधिकारी व दस्ते के साथ ही कोतवाली थाने के जाब्ते ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये बाजारों में निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान महाराणा टॉकिज के सामने तीन दुकानों में 20-20 से ज्यादा लोग मिले। दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही थी। कईयों ने मास्क तक नहीं लगा रखे थे। ऐसे में इस टीम ने राजस्थानी राजपूतानी परिधान, रमेश कुमार रत्तूमल व राजतिलक राजपूतानी परिधान नामक इन तीनों दुकानों को सीज कर दिया गया। टीम में शामिल सूर्यप्रकाश संचेती ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इन दुकानों में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद इन दुकानों को सीज कर दिया गया। संचेती ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है। 

VIDEO कोरोना की तेज रफ्तार के बाद भी नहीं ले रहे सबक, शहर में कपड़े की तीन और दुकानें सीज
VIDEO कोरोना की तेज रफ्तार के बाद भी नहीं ले रहे सबक, शहर में कपड़े की तीन और दुकानें सीज