boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

वीआईएफ़टी स्टूडेन्ट्स ने किया सूचना केन्द्र का भ्रमण

वीआईएफ़टी स्टूडेन्ट्स ने किया सूचना केन्द्र का भ्रमण

उदयपुर। वैंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ़ फै़शन टैक्नोलोजी एंड मास कम्यूनिकेशन के पत्रकारिता विभाग के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को सूचना केन्द्र का भ्रमण किया। इस दौरान जनसम्पर्क उप निदेशक गौरीकांत शर्मा ने बच्चों से मुलाक़ात कर उन्हें सूचना केन्द्र से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।
छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि कैसे चुनाव के समय में इस विभाग की ज़िम्मेदारी और भी अधिक बढ़ जाती है तथा किस मुस्तैदी से उन्हें अपनी सेवाओं का निर्वहन करना होता है। शर्मा ने भावी पत्रकारों को मीडिया मॉनिटरिंग रूम, रिकॉर्ड रूम, लायब्रेरी, प्रदर्शनी हॉल तथा गाइड फ़िल्म शूटिंग में इस्तेमाल हुए ऐतिहासिक मंच आदि से भी अवगत कराया। इस अवसर पर मानस जैन, प्रवर खंडेलवाल, अमन खान, पीयूष नवानी, साक्षी व्यास, हिंमाशी चौबीसा, हिया शर्मा, तसनीम शेख, रानू सोनी, अलिफ़िया नीमचवाला, नुपूर तथा पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक ओम पाल आदि उपस्थित थे।