boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

ज़िले में पशुओं में लंपी रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू

ज़िले में पशुओं में लंपी रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू


भीलवाड़ा, । ज़िले में राज्य सरकार की तरफ से लंपी स्किन बीमारी से बचाव के लिए पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण शुरू कर दिया गया है ताकि पशुओं को इस रोग से बचाया जा सके। ज़िले में राज्य सरकार द्वारा 2.60 लाख पशुओं के लिए गोट पॉक्स वैक्सीन आ चुकी है ज़िले की समस्त पशु संस्थाओं में गोटपॉक्स वैक्सीन की सप्लाई की जा रही है।

पशुपालन विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. अलका गुप्ता ने बताया की निःशुल्क टीकाकरण की शुरुआत में भीलवाड़ा की गोपाल गौशाला, पशुपतिनाथ महादेव गौशाला तथा विभिन्न गौशालाओं और नगर परिषद के काईन हाउस में टीकाकरण प्रोग्राम आरम्भ किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि जिले भर में आरआरटी टीम का गठन किया गया है तथा पशुपालन विभाग में नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गयी है। ज़िले की गौशालाओं को समय रहते पाबंद किया गया है की वे गौशालाओं में साफ़ सफ़ाई रखे तथा लंपी रोग के बचाव के समस्त उपाय अपनाएँ तथा आईसोलेशन वार्ड अलग बनायें तथा बाहर से आने वाले तथा रोगग्रस्त पशुओं को 15 दिवस के लिए अलग रखें।