बेमाली के वैष्णव को उन्नत पशुपालक सम्मान मिला

बेमाली के वैष्णव को उन्नत पशुपालक सम्मान मिला

करेड़ा (अशोक श्रोत्रिय)। पशुपालन विभाग राजस्थान द्वारा उन्नत एवं आधुनिक तकनीक से पशुपालन करने के लिए राज्यस्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह योजनान्तर्गत करेड़ा उपखंड क्षेत्र के बेमाली निवासी भेरुदास वैष्णव को पंचायत समिति स्तर पर सम्मानित किया गया। जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित सम्मान समारोह में पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ जिला कलक्टर ने प्रमाणपत्र एवं दस हजार रुपए का चेक प्रदान किया। भारतीय किसान संघ भीलवाड़ा के जिला पर्यावरण प्रमुख का दायित्व निर्वहन कर रहे भेरुदास वैष्णव गत वर्ष आयोजित पशुपालन प्रतियोगिता रायपुर में द्वितीय स्थान पर रहे थे। गिर देशी गाय के लिए उन्नत तकनीक से कृत्रिम गर्भाधान करवाकर पशुपालन करने वाले भेरुदास वैष्णव समय समय पर टीकाकरण भी करवाते हैं। साथ ही पूरी जागरूकता के साथ कृमिनाशक दवाइयों का भी उपयोग करते है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुए इस सम्मान समारोह में पशुपालन मंत्री कटारिया ने सभी सम्मानित पशुपालकों को बधाई दी।

Read MoreRead Less
Next Story