आने वाले दिनों में राजस्थान के हर जिले में भगवान श्री राम और माता सीता के पुत्र लव-कुश के नाम से वाटिका खुलेंगी। सीएम अशोक गहलोत ने हर जिले में दो-दो लव कुश वाटिका डवलप करने के लिए 66 करोड रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। इससे प्रदेश में इको फ्रेंडली टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। गहलोत के निर्णय से इन वाटिकाओं में वन और वन्यजीवों से संबंधित मॉडल स्थापित होंगे, जिनसे बच्चों को पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण की शिक्षा मिल सकेगी।
यहां इको ट्रेल पथों का निर्माण और प्रदर्शनी के लिए जगह बनेगी। इन वाटिकाओं का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को शिक्षित एवं जागरूक करना है।
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में प्रत्येक जिले में एक-एक अतिरिक्त वाटिका विकसित करने की घोषणा की गई थी।