Video- रीको में फैक्ट्री भभकी, जले ट्रांसफार्मर, मची खलबली
भीलवाड़ा संपत माली। के रीको एरिया में रीको ऑफिस के नजदीक स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने से ट्रांसफार्मर जल गये। आग से इलाके में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश सोनी ने कहा कि रीको ऑफिस के नजदीक स्थित टाटिया ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग ने वहां रखे ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया, जिससे कई ट्रांसफार्मर जल गये। फैक्ट्री प्रबंधन की सूचना पर प्रताप नगर पुलिस व फायर स्टेशन से दो दमकलें मौके पर पहुंची, जिसकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका।