boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

132 कार्यों के कार्यों का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

132 कार्यों  के कार्यों का  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

   राजसमन्द( राव दिलीप सिंह) विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने आज शनिवार को देलवाड़ा, खमनोर व रेलमगरा के कुल लगभग 8,858.12 लाख रुपये के 132 कार्यों का वर्चुअल उद्वघाटन किया।  उद्वघाटन कार्यक्रम का आयोजन खमनोर एवं देलवाड़ा के लिये खमनोर पं.स. में तथा रेलमगरा के लिये रेलमगरा पंचायत समिति में किया गया।

    इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के कार्य जारी रहेंगे। इसके साथ ही गुणात्मक कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते आमजन के कार्य करवाने की जिम्मेदारी मेरी है, और हमारा प्रयास होना चाहिए कि सभी कार्य समय पर पूरे हो।

    इस अवसर पर जिला अरविन्द कुमार पोसवाल ने वीसी के माध्यम से विस्तार से बताया।

    जिसमें खमनोर के लिये कुल 85 कार्यों के लिये 4,692.28 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें से डीएमएफटी मद से कुल 76 कार्यों के लिये 2,462.3 लाख रुपये एवं जेजेएम मद से कुल 9 कार्य के लिये 2,229.98 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

    देलवाड़ा के लिये कुल 33 कार्यों के लिये 1,703.97 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें से डीएमएफटी मद से कुल 30 कार्यों के लिये 800 लाख रुपये एवं जेजेएम मद से कुल 3 कार्य के लिये 903.97 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

    रेलमगरा के लिये कुल 14 कार्यों के लिये 2,461.87 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें से डीएमएफटी मद से कुल 13 कार्यों के लिये 1,277.65 लाख रुपये एवं जेजेएम मद से कुल 1 कार्य के लिये 1,184.22 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

    इस अवसर पर खमनोर पंचायत समिति में अधीक्षण अभियंता शैतान सिंह, अधिशासी अभियंता विनोद बिहारी शर्मा, सहायक अभियंता देवी सिंह चौधरी, जल जीवन मिशन कोऑर्डिनेटर शुभम बागोरा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी कोली, प्रधान भेरूलाल वीरवाल खमनोर, उप प्रधान वैभवराज सिंह चौहान, प्रधान देलवाड़ा कसनी देवी, उपप्रधान रामेश्वर खटीक, मांगीलाल पालीवाल पंचायत समिति सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह कुंठवा, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष संदीप श्रीमाली, पंचायत समिति सदस्य देलवाड़ा श्रवण सिंह झाला तथा समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर उपस्थित थे। इसके साथ ही रेलमगरा में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, प्रधान व उपप्रधान उपस्थित थे।

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र -खमनोर

    जन स्वास्थ्य अथियांत्रिकी विभाग राजसमन्द के तहत विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा के पंचायत समिति खमनोर के विकास कार्यों के शिलान्यास के तहत

    ग्राम पंचायत टांटोल के माल का गुड़ा एवं पासुनियां में जल जीवन मिशन के कार्य के लिये 136.4 लाख रु. जल जीवन मिशन मद से व पासुनिया के वाडी का मथारा भील बस्ती में सोलर पनघट कार्य के लिये 10 लाख रु. डीएमएफटी मद से स्वीकृत किये है।

    इसी प्रकार टांटोल के टांटोल, रुप जी का गुड़ा चादणिसयां भियाज व सरसुनिया में जल जीवन मिशन कार्य के लिये 195.़99 लाख रु. जल जीवन मिशन मद से,

    ग्राम पंचायत उनवास के बलीचा, खरवड़ों की ढ़ाणी व रेबारियों की ढ़ाणी के लिये ग्राम जल योजना के तहत सभी जगहों पर नलकूप, पाईप लाईन, टंकी व पम्प मोटर कार्य के लिये क्रमशः 36, 30 व 30 लाख रु. डीएमएफटी मद से, कुरियावाड़ा में ग्राम जल योजना के तहत पाईपलाईन कार्य के लिये 30 लाख रुपये डीएमएफटी मद से, उनवास में पाईप लाईन व टंकी कार्य तथा सेालर पनघट कार्य के लिये क्रमशः 60 लाख व 10 लाख रुपये डीएमएफटी मद से,

     ग्राम पंचायत नमाना के नमाना ग्राम में ग्राम जल योजना के तहत पाईपलाईन कार्य के लिये 25 लाख रुपये डीएमएफटी मद से,

    ग्राम पंचायत उथारड़ा के चालिया ग्राम में ग्राम जल योजना के तहत पाईपलाईन कार्य के लिये 18 लाख रुपये डीएमएफटी मद से, जगेला ग्राम में सोलेला में सोलर पनघट कार्य, खोखरी भील बस्ती में सोलर पनघट कार्य व जगेला में ग्राम जल योजना के तहत स्त्रोत पाईप लाईन व टंकी कार्य के लिये क्रमशः 10, 10 व 20 लाख रुपये की स्वीकृती डीएमएफटी मद से,

    ग्राम पंचायत बिजनोल के कियावास ग्राम में ग्राम जल योजना बिजनोल व खादरी भील बस्ती कांकरिया बस्ती में पाईपलाईन व पम्पमोटर कार्य के लिये 26 लाख रु., कियावास के खादरी भील बस्ती में सोलर पनघट कार्य के लिये 10 लाख रु., खेड़ी ग्राम में ग्राम जल योजना खेड़ी व मेघवाल बस्ती में नलकूप, पाईपलाईन व पम्पमोटर कार्य के लिये 26 लाख रु., लछीपुरा में ग्रामीण जन योजना लच्छीपुरा में पाईपलाईन व पम्पमोटर कार्य के लिये 14 लाख रु. डीएमएफटी मद से, 

    ग्राम पंचायत बामनहेड़ा के ख्ेाड़ाना ग्राम में ग्रामीण जल योजना खेडाना में पाईपलाईन विद्युत कनेक्शन कार्य के लिये 30 लाख रु., खुमानपुरा में ग्रामीण जल योजना खुमान पुरा, सरेमगरी में स्त्रोत, पम्पमोटर, पावर कनेक्शन व पाईप लाईन कार्य के लिये 35 लाख रु. व उलपुरा नदी वाला में ग्रामीण जल योजना उलपुरा नदी वाला में खुला कुआं, पाईप लाईन व पावर कनेक्शन कार्य के लिये 25 लाख रु. डीएमएफटी मद से,

    मंचिन्द के मंचिन्द व कराई में जल जीवन मिशन के तहत कार्य के लिये 357.12 लाख रु जल जीवन मिशन मद से,

    सेमा के सेमा, खेडी व मलिदा में जल जीवन मिशन के तहत कार्य के लिये 315.06 लाख रु जल जीवन मिशन मद से,

    खमनोर व सोई की भागल में जल जीवन मिशन के तहत कार्य के लिये 463.29 लाख रु जल जीवन मिशन मद से,

    बड़ा भाणुजा के बड़ा भाणुजा, राछोटी व काडो का गुडा में जल जीवन मिशन के तहत कार्य के लिये 205.78 लाख रु जल जीवन मिशन मद से, छोटा भाणुजा में जल जीवन मिशन के तहत कार्य के लिये 205.78 लाख रु जल जीवन मिशन मद से, छोटा भाणुजा के चीतानी में सोलर पनघट कार्य के लिये 10 लाख रु डीएमएफटी मद से,

जल जीवन मिशन मद से

    फतेहपुर ग्राम पंचायत के फतेहपुर ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत कार्य के लिये 248.85 लाख रु तथा कामा व चारणों की मदार में जल जीवन मिशन के तहत कार्य के लिये 151.14 लाख रु,

डीएमएफटी मद से-

    फतेहपुर ग्राम पंचायत के माचीका भील बस्ती के पास सोलर पनघट कार्य के लिये 10 लाख रुपये, बागोल के बागोल ग्राम में ग्रामीण जल योजना बागोल (वालरा भील बस्ती) में पाईप लाईन, पम्पमोटर व विद्युत कनेक्शन कार्य कार्य के लिये 28 लाख रु

    नाडा भील बस्ती  में सोलर पनघट कार्य कार्य के लिये 10 लाख रु

    परावल के काला मगरा भील बस्ती में सोलर पनघट कार्य कार्य के लिये 10 लाख रु

    जोशियो की मादडी के ग्रामीण जल योजना जोेशियो की मादडी में नलकूप,पम्पमोटर,पाईप लाईन, व विद्युत कनेक्शन कार्य कार्य के लिये 35 लाख रु

    मोलेला के मोलेला में ग्रामीण जल योजना मोलेला में खुलाकुआ, टंकी, पाईप लाईन, पम्पमोटर कार्य कार्य के लिये 160 लाख रु

    मोलेला बाबा डेरा  में सोलर पनघट कार्य कार्य के लिये 10 लाख रु

    उदावतों की भागल ग्रामीण जल योजना उदावतो की भागल में, पाईप लाईन कार्य कार्य के लिये 8 लाख रु

    गुन्जोल गुन्जोल ग्रामीण जल योजना गुंजोल में  पाईप लाईन, कार्य कार्य के लिये 45 लाख रु

    गुन्जोल बाबा बस्ती में सोलर पनघट कार्य कार्य के लिये 10 लाख रु

    कल्ला खेडी, बडलीवाली ग्रामीण जल योजना कल्लाखेडी बडलावाली में खुला कुॅआ,  पाईप लाईन, पम्पमोटर  कार्य कार्य के लिये 38 लाख रु

    ग्रामीण जल योजना कल्लाखेडी बडलावाली में खुला कुॅआ, पाईप लाईन, पम्पमोटर कार्य कार्य के लिये 42 लाख रु

    बासडा व बाण्डीनाल ग्रामीण जल योजना बासडा व बाण्डीनाल में खुला कुॅआ, पाईप लाईन, पम्पमोटर कार्य कार्य के लिये 77.5 लाख रु

    कुठवा खेडलियॉ ग्रामीण जल योजना खेडलिया (धारदा भील बस्ती) में खुला कुॅआ,पाईप लाईन,पम्पमोटर कार्य कार्य के लिये 48 लाख रु

    खेडलियॉ  धारडा भील बस्ती में सोलर पनघट कार्य कार्य के लिये 10 लाख रु

    कुठवा ग्रामीण जल योजना कुठवा (मोेडीयों की भागल,निल बावडी भील बस्ती, उरीयो की भागल, एकपनीयो व कालबेलिया बस्ती)में पाईप लाईन, कार्य कार्य के लिये 45 लाख रु

    रायों की गुडली ग्रामीण जल योजना रावो की गुडली  में पाईप लाईन, कार्य कार्य के लिये 28 लाख रु

    शिशोदा खुर्द ग्रामीण जल योजना शिशोदा खुर्द  में खुला कुआ, पाईप लाईन, पम्पमोटर  कार्य कार्य के लिये 35 लाख रु

    धायला ग्रामीण जल योजना धायला  में पाईप लाईन,  कार्य कार्य के लिये 45 लाख रु

    गुडला ग्रामीण जल योजना गुंडला  में पाईप लाईन,  कार्य कार्य के लिये 10 लाख रु

    सुरतसिह की भागल ग्रामीण जल योजना सुरतसिंह जी भागल  में  खुला कुॅआ, पाईप लाईन, पम्पमोटर व विद्युत कनेक्शन कार्य कार्य के लिये 66 लाख रु

    सुरतसिह की भागल सिन्देलो की भागल में सोलर पनघट कार्य कार्य के लिये 10 लाख रु

    उथडो की भागल ग्रामीण जल योजना उठडों की भागल में  खुला कुॅआ, पाईप लाईन, पम्पमोटर  कार्य कार्य के लिये 70 लाख रु

    कोशीवाडा तलायो का भीलवाडा तलाईयों का भीलवाडा को बाघेरी का नाका से जोडने हेतु पाईप लाईन, टंकी व पम्प मोटर पावर कनेक्शन कार्य कार्य के लिये 30 लाख रु

    कोशीवाडा चकतोडी की भागल  में सोलर पनघट कार्य कार्य के लिये 10 लाख रु

    भैसा कमेड भेसा कमेड ग्रामीण जल योजना भैसाकमेड  में पाईप लाईन,पम्पमोटर,  कार्य कार्य के लिये 41 लाख रु

    गांव  भैसाकमेड के वालरा (भील बस्ती) में सोलर पनघट कार्य कार्य के लिये 10 लाख रु

    कमेड में सोलर पनघट कार्य कार्य के लिये 10 लाख रु

    गांव भैसाकमेड पालामंगरा (भील बस्ती) में पनघट स्थापना निर्माण कार्य कार्य के लिये 10 लाख रु

    बडी बल्लो की भागल ग्रामीण जल योजना बडी बल्लों की भागल में खुला कुॅआ,,पाईप लाईन, कार्य कार्य के लिये 35 लाख रु

    रेबारियों की ढाणी ग्रामीण जल योजना रेबारियों की दाणी में खुला कुॅआ, पाईप लाईन,पम्पमोटर व विद्युत कनेक्शन कार्य कार्य के लिये 38 लाख रु

    उसरवास बीलीया भागल गमेती बस्ती  में सोलर पनघट कार्य के लिये 10 लाख रु व ग्रामीण जल योजना उसरवास में पाईप लाईन, कार्य कार्य के लिये 34 लाख रु

    गॉवगुडा गॉवगुडा ग्रामीण जल योजना गॉवगुडा में पाईप लाईन कार्य कार्य के लिये 18 लाख रु

    गॉवगुडा ग्रामीण जल योजना राकड का भीलवाडा में  सोेलर,  पनघट कार्य कार्य के लिये 10 लाख रु

    रतावतो की भागल ग्रामीण जल योजना रतावतों की भागल  में  सोेलर, पनघट कार्य के लिये 10 लाख रु

    सिरोही की भागल कालबेलिया बस्ती में सोलर पनघट कार्य, कार्य के लिये 10 लाख रु

    ग्रामीण जल योजना सिरोही की भागल में  पाईप लाईन,कार्य कार्य के लिये 20 लाख रु

    झालो की मदार झालो की मदार ग्रामीण जल योजना झालों की मदार में पाईप लाईन कार्य के लिये 22 लाख रु

    सरवडियों की भागल ग्रामीण जल योजना सरवडियों की भागल  में सोलर पनघट कार्य के लिये 10 लाख रु

    तलावा की भागल ग्रामीण जल योजना तलावा की भागल  में सोलर पनघट   कार्य कार्य के लिये 10 लाख रु

    सगरूण अगूर की भागल ग्रामीण जल योजना अंगूर की भागल मे खुला कुॅआ, टंकी, पाईप लाईन, पम्पमोटर कार्य के लिये 72 लाख रु

    भील बस्ती   में सोलर पनघट कार्य के लिये 10 लाख रु

    डाबून में  ग्रामीण जल योजना डाबुन मे खुला कुॅआ, पाईप लाईन,पम्पमोटर कार्य के लिये 52 लाख रु

    सगरूण में ग्रामीण जल योजना सगरूण मे खुला कुॅआ, पाईप लाईन,पम्पमोटर कार्य के लिये 87 लाख रु

    सलोदा खेडा की भागल ग्रामीण जल योजना खेडा की भागल मे ,पाईप लाईन कार्य के लिये 19.8 लाख रु

    शिक्षाकर्मी स्कुल के पास सोलर पनघट कार्य के लिये 10 लाख रु

    सलोदा में ग्रामीण जल योजना सलोदा  मे खुला कुॅआ,पाईप लाईन,टंकी व पम्पमोटर कार्य के लिये 65 लाख रु

    सर की भागल में ग्रामीण जल योजना सर की भागल मे नलकूप,पाईप लाईन, टंकी व पम्पमोटर कार्य के लिये 33.5 लाख रु

    सायो का खेडा के चिकलवास में ग्रामीण जल योजना चिकलवास मे  नलूकूप ,पाईप लाईन, पम्पमोटर कार्य के लिये 105 लाख रु

    मडका में ग्रामीण जल योजना मडका मे खुला कुॅआ ,पाईप लाईन, पम्पमोटर  कार्य के लिये 78 लाख रु

    सायो का खेडा में परमारो की  भागल में सोलर पनघट कार्य के लिये 10 लाख रु

    ग्रामीण जल योजना सायों का खेडा मे खुला कुॅआ ,पाईप लाईन, पम्पमोटर कार्य के लिये 156 लाख रु

    शिशोदा खुर्द के मोकेला में ग्रामीण जल योजना मोकेला व ढींढागढ भील बस्ती मे पाईप लाईन, कार्य के लिये 27.5 लाख रु

    सतलेवा में ग्रामीण जल योजना सतलेवा मे पाईप लाईन, कार्य के लिये 30 लाख रु

    तथा ब्लॉक खमनोर व देलवाड़ा की विभिन्न गांवो में (50) हैेण्डपम्प निर्माण कार्य के लिये कुल 53 लाख रु सहित कुल 85 कार्यों के लिये 4692.28 लाख रुपये की योजनाओं का उद्वघाटन किया।

-----

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र -देलवाड़ा

डीएमएफटी मद से

    पाखण्ड के पाखण्ड में वाटर सोलर प्लांट स्थापना भील बस्ती पाखण्ड के कार्य के लिये 10 लाख रु.,

    वाटर सोलर प्लांट स्थापना रावणा राजपुुत लाखेलाई के कार्य के लिये 10 लाख रु.

    ग्रामीण जल योजना पाखण्ड सुरमगरी, मेघवाल बस्ती, कालबेलिया बस्ती  मे पाईप लाईन, काय के कार्य के लिये 10 लाख रु.

    उथनोल के जेतेला में ग्रामीण जल योजना जेतेला (मेरा कुॅआ, आरनीया काकर व उदां खेत)मे खुला कुॅआ, पाईप लाईन, पम्पमोटर कार्य के कार्य के लिये 26 लाख रु.

    उथनोल में ग्रामीण जल योजना उथनोल( तलाया,कुण्डी भील बस्ती व डांग) मे नलकूप,पाईप लाईन, पम्पमोटर कार्य के कार्य के लिये 44.5 लाख रु.

    सालोर के बरोलीयों का खेडा में ग्रामीण जल योजना बरोलीयों का खुडा में पाईप लाईन, कार्य के कार्य के लिये 25 लाख रु.

    मोगाना में ग्रामीण जल योजना मोगाना मे  नलकूप,पाईप लाईन, कार्य के कार्य के लिये 35 लाख रु.

    रूपावली ग्रामीण जल योजना रूपावली मे  नलकूप,पाईप लाईन, कार्य के कार्य के लिये 24 लाख रु.

    सालोर ग्रामीण जल योजना सालोर मे  खुला कॅुआ,पाईप लाईन, कार्य के कार्य के लिये 58 लाख रु.

    नेगडियॉ के गोरेला में ग्रामीण जल योजना गोरेलाा व सरडाया भील बस्ती  मे खुला कुॅआ,पाईप लाईन, कार्य के कार्य के लिये 48 लाख रु.

    देलवाडा के देलवाडा में गौडवा में सोलर पनघट कार्य के कार्य के लिये 10 लाख रु.

    कालीवास के कालीवास में ग्रामीण जल योजना कालीवास में स्त्रोत, टंकी,पाईप लाईन,    पम्पमोटर व विद्युत कनेक्शन कार्य के कार्य के लिये 23 लाख रु.

    देवरिया खेत में सोलर पनघट कार्य के कार्य के लिये 10 लाख रु.

    तंतेला में ग्रामीण जल योजना तंतेला में कुंआ, टंकी, पाईप लाईन, पम्प मोटर व विद्युत कनेक्शन कार्य के कार्य के लिये 25 लाख रु.

    घोडच के घोडच में ग्राम पंचायत घोडच में खेतपाल बावजी के पास कुण्डा पनघट योजना कार्य के कार्य के लिये 10 लाख रु.

    घोडच, छापर में गॉव घोडच,छापरा में जल जीवन मिशन का कार्य के कार्य के लिये 299.06  लाख रु. जल जीवन मिशन मद से,

    उषाण में उपलवास  में सोलर पनघट कार्य के कार्य के लिये 10 लाख रु.

    कुण्डीया, राया, उषाण में गॉव कुण्डिया, राया व उषाण में जल जीवन मिशन का कार्य के कार्य के लिये 252.75 लाख रु. जल जीवन मिशन मद से,

    करोली के करोली, करोली की ढाणी में  गा.प. करोली में गॉव करोली की ढाणी में जल जीवन मिशन का कार्य के कार्य के लिये 352.16 लाख रु.जल जीवन मिशन मद से,

    सेमल के कागमदाडा में ग्रामीण जल योजना काग मदारडा मे पाईप लाईन, कार्य के कार्य के लिये 43 लाख रु.

    सेमल में ग्रामीण जल योजना सेमल मे पाईप लाईन, कार्य के कार्य के लिये 22 लाख रु.

    केसुली के माण्डक का गुडा में पाईप लाईन विस्तार कार्य सार्वजनिक कुॅए से टंकी एवं टंकी से रा.उ.प्रा.वि.तक ग्राम केसली के कार्य के लिये 25 लाख रु.

    केसुली में ग्रामीण जल योजना केसुली  में पाईप लाईन कार्य के कार्य के लिये 8 लाख रु.

    पिपलवास में ग्रामीण जल योजना पीपलवास (नान्देला व राती तलाई ) में पाईप लाईन कार्य के कार्य के लिये 15 लाख रु.

    लाल मादडी के राबचा में ग्रामीण जल योजना राबचा (जगेला व रानावतों का गुडा) स्त्रेत,पाईप लाईन पम्पमोटर ईत्यादी कार्य के कार्य के लिये 30 लाख रु.

    मण्डियाना के देपुर में ग्रामीण जल योजना देपुर  में पाईप लाईन व  कार्य के कार्य के लिये 18 लाख रु.

    शिशवी के लोलेरा का गुडा में ग्रामीण जल योजना लोलेरा का गुडा  मे पाईप लाईन, टंकी  कार्य के कार्य के लिये 28 लाख रु.

    रामपुरियॉ  में ग्रामीण जल योजना रामपुरिया  मे नलकूप, पावर कनेक्6ान पम्प मोटर पाईप लाईन, कार्य के कार्य के लिये 18 लाख रु.

    शिशवी की ढाणी में ग्रामीण जल योजना शिशवी की ढाणी मे पाईप लाईन एवं पम्प मोटर कार्य के कार्य के लिये 8 लाख रु.

    सोडावास में ग्रामीण जल योजना सोडावास मे पाईप लाईन, कार्य के कार्य के लिये 42 लाख रु.,

    झारसादडी में ग्रामीण जल योजना झारसादडी पर कुंआ, टंकी, पाइप लाइन पम्प मोटर व पावर कनेक्6ान इत्यादि कार्य के कार्य के लिये 68.5 लाख रु.

    उपली ओडन के उपली ओडन में ग्रामीण जल योजना उपली ओडन मे टंकी व पाईप लाईन, कार्य के कार्य के लिये 21 लाख रु.

निचली ओडन में ग्रामीण जल योजना निचली ओडन  व बरवासीया मे खुला कुआ, टंकी , पाईप लाईन, पम्पमोटर कार्य के कार्य के लिये 40 लाख रु.,

सहित कुल 1703.97 लाख रुपये के उद्वघाटन किये गये।

-----

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र -रेलमगरा

जल जीवन मिशन मद से

    रेलमगरा के रेलमगरा में उच्च जलाश्य 2 नंग, खुला कुआ 3 नंग, पम्प मोटर, विद्युत कनेक्शन तथा पाईप लाईन उपलब्ध करा जोड़ने व बिछाने का कार्य के लिये 1184.22 लाख रु. जल जीवन मिशन मद से,

डीएमएफटी मद से

    बनेडिया के बनेडिया में उच्च जलाश्य, खुला कुआ, पम्प मोटर, विद्युत कनेक्शन तथा पाईप लाईन उपलब्ध करा जोडन व बिछाने के कार्य के लिये 194.20 लाख रु.

    ढीली में उच्च जलाश्य, खुला कुआ, पम्प मोटर, विद्युत कनेक्शन तथा पाईप लाईन उपलब्ध करा जोडन व बिछाने का कार्य..के लिये 89.20 लाख रु. .......

    ओडा के अरडकिया में उच्च जलाश्य निर्माण तथा पाईप लाईन उपलब्ध करा जोडन व बिछाने का कार्य के लिये 98.745 लाख रु.

    पिपली डोडीयान के भामा खेडा में खुला कुआ, पम्प मोटर, विधुत कनेक्शन तथा पाईप लाईन उपलब्ध करा जोडन व बिछाने का कार्य के लिये 36.23 लाख रु. ....................

    सादडी के सादडी में उच्च जलाश्य, पाईप लाईन उपलब्ध करा जोडन व बिछान, पम्प मोटर स्थापना, विधुत कनेक्शन का कार्य के लिये 121.15 लाख रु.

    मेणिया में उच्च जलाश्य, खुला कुआ, पम्प मोटर, विधुत कनेक्शन तथा पाईप लाईन उपलब्ध करा जोडन व बिछाने का कार्य.के लिये 69.70 लाख रु. .................

    पीरु जी का खेडा में हैण्डपम्प स्थापना कार्य के लिये 1.06 लाख रु.

    कारोलिया में खुला कुआ, पम्प मोटर, विधुत कनेक्शन तथा पाईप लाईन उपलब्ध करा जोडन व बिछाने का कार्य के लिये 58.46 लाख रु.

    भराई में उच्च जलाश्य, खुला कुआ, पम्प मोटर, विधुत कनेक्शन तथा पाईप लाईन उपलब्ध करा जोडन व बिछाने का कार्य के लिये 70.50 लाख रु.

    सकरावास के मोर्रा में खुला कुआ, पम्प मोटर, विधुत कनेक्शन तथा पाईप लाईन उपलब्ध करा जोडन व बिछाने का कार्य के लिये 65.40 लाख रु.

    मदारा में उच्च जलाश्य, खुला कुआ, पम्प मोटर, विधुत कनेक्शन तथा पाईप लाईन उपलब्ध करा जोडन व बिछाने का कार्य के लिये 189.50 लाख रु.

    सकरावास में उच्च जलाश्य खुला कुआ, पम्प मोटर, विधुत कनेक्शन तथा पाईप लाईन उपलब्ध करा जोडन व बिछाने का कार्य के लिये 185.60  लाख रु.

    सांसेरा के गमेरपुरा में उच्च जलाश्य, खुला कुआ, पम्प मोटर, विधुत कनेक्शन तथा पाईप लाईन उपलब्ध करा जोडन व बिछाने का कार्य के लिये 97.90 लाख रु.

सहित कुल राशि 2461.87 लाख रुपये के उद्वघाटन किये गये।