हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव) करेड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयन्ती नगर मंत्री दीपक पडियार व इकाई अध्यक्ष रोशन गुर्जर के नेतृत्व में 12 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय करेड़ा में आयोजित हुई। इकाई उपाध्यक्ष दिनेश सेन ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा की ओर जागरूक तथा समाज मे व्याप्त कुरीतियों ओर भेदभाव को दूर करने की बात कही। इस दौरान अनिल आचार्य, विष्णु गुर्जर, किशन गुर्जर, खेमराज गुर्जर, कमलेश गुर्जर, ज्योतिदिया, रणजीत सिंह, कृष्णा वैष्णव, कृष्णा शर्मा, पिरिया तेली, चंदा मगवंशी, सुशीला आदि छात्र छात्राएं मौजूद थे।