धनोप (राजेश शर्मा) । फूलिया कलां उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनोप के जोरा का खेड़ा व नंदा का खेडा के ग्रामीण एकत्रित होकर सोमवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय धनोप पहुंचे और वहां नारेबाजी की कि जब तक रोड नहीं तो वोट नहीं बेनर तले नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने रास्ते के अतिक्रमण को लेकर बुधवार 15 नवंबर को तहसीलदार को ज्ञापन देने के छठे दिन सोमवार को ग्राम पंचायत धनोप मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोंपा। दोनों गाँव के ग्रामीणों ने फैसला लिया कि जब तक हमारे गाँव के रास्ते का अतिक्रमण हटा कर के रोड नहीं बनेगा तो होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। जानकारी मिलने पर फुलिया कला थाने से ए एस आई शिवराज चौधरी व ग्राम विकास अधिकारी दीपक मीणा पंचायत मुख्यालय पहुंचे जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया। वहीं ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा कि जब तक धनोप से जोरा का खेड़ा व जोरा का खेड़ा से माली खेड़ा तक रोड नहीं बनेगा तो होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे। उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीणा चुनाव संबंधी आवश्यक मीटिंग में व्यसत होने के कारण मंगलवार को स्वयं मौके पर आकर ग्राम वासियों से वार्ता करेंगे।