शाहपुरा पेशवानी।शाहपुरा में शनिवार को अपरान्ह में नये पुलिस अधीक्षक के रूप में विनित कुमार बंसल ने कार्यभार संभाल लिया है। वो जीआरपी जोधपुर से स्थानांतरित होकर आये है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने शुक्रवार रात को आदेश जारी कर शाहपुरा एसपी कृष्णचंद यादव के स्थान पर विनित कुमार बंसल को एसपी पद पर लगाया है। यादव को एपीओ कर दिया है।
नये एसपी बंसल ने पदभार संभालने के बाद कहा कि अभी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना ही पहली प्राथमिकता है। रूटीन पुलिसिंग तो होगी ही। उन्होंने कहा कि आम जनता भय मुक्त माहौल में मतदान करें इसके लिए पुलिस पुख्ता प्रबंध करेगी।