राजसमंद (राव दिलीप सिंह)। जिले के दिवेर गांव में अपनी भुआ के घर रहकर 10वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते रविवार रात को चुन्नी से फंदा लगाकर जान दे दी।
पुलिस के अनुसार वीरेंद्र उर्फ विक्रम सिंह (16) पुत्र मनोहर सिंह रावत निवासी ओढ़ा, बरजाल थाना दिवेर अपनी भुआ गीता देवी पत्नी उदय सिंह रावत निवासी चंपा चोक दिवेर के यहां अपनी बहन के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। वीरेंद्र ने रविवार रात करीब 8 बजे कमरे में पंखे के हुक पर चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर दिवेर थानाधिकारी पारसमल, हेडकांस्टेबल रामसहाय मीणा एवं कांस्टेबल दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को देवगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। इस मामले में मृतक की भुआ गीता देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई।