गांगलास (शिवराज शर्मा) संगम इंडिया लि. सरेरी यूनिट में विश्वकर्मा जयंती महोत्सव मनाया गया। हरेंद्र पाल ने बताया कि संस्थान के फिनिशिंग मेनेजर सत्यनारायण शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा की आरती की। कार्यक्रम में बिजली विभाग से व संस्थान के दर्जनों लोग उपस्थित हुए तथा देश ओर प्रदेश के लिए खुशहाली की मनोकामना की।
कार्यक्रम में नितिराज सिंह, भरत सेन, धीरेन्द्र कुमार, रामबहादूर यादव, शेर सिंह, हेमराज बलाई, हरेंद्र पाल, शिवराज शर्मा, राजकुमार गुप्ता, मुखराम, सांवर लाल प्रजापत, महावीर शर्मा, शोभाग मल कुमावत, बलवीर सिंह, ईश्वर लाल जाट, विनोद राठौड़, शौकत खान, मुकेश तेली, नारायण माली, बाबू खां आदि उपस्थित थे।