चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर, रावतभाटा एवं प्रभारी अधिकारी डाक मत पत्र प्रकोष्ठ मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि जिले में कार्यरत आवश्यक सेवाओं ( रोडवेज, अग्निशमन,मेडिकल कॉलेज, डेयरी, जलदाय, विद्युत, चिकित्सा विभाग) के कार्मिक जो की मतदाता के रूप में अन्य जिलों में पंजीकृत हैं और जिन्होने फॉर्म 12 डी डाक मत पत्र हेतु आवेदन किया है। ऐसे कार्मिक अपने अपने जिले के संबंधित विधानसभा क्षेत्र में स्थापित डाक मतपत्र मतदान केंद्र पर दिनांक 19 नवंबर से 21 नवंबर तक मतदान कर सकते हैं।