boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

साइक्लोथॉन व नुक्कड़ नाटक से दिया मतदान का संदेश

साइक्लोथॉन व नुक्कड़ नाटक से दिया मतदान का संदेश

उदयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी उदयपुर एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, प्रज्ञा शिखर महाप्रज्ञ विहार उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार सुबह फतहसागर की पाल पर साइक्लोथान रैली का आयोजन हुआ।
फतहसागर की पाल पर देवाली छोर पर सुबह 7 बजे स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली फतह सागर मुख्य पाल से काला किवाड़ तक एवं पुनः देवाली छोर पर पहुंच कर संपन्न हुई। इसके पश्चात मार्तंड फाउंडेशन उदयपुर की ओर से वरिष्ठ रंगकर्मी विलास जानवी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक  “मेवाड़ी समझदार है मतदान को तैयार है“ का मंचन किया गया। अंत में सीईओ श्रीमती राठौड़ ने उपस्थित सभी नागरिकों से 25 नवंबर 2023 को अवश्य मतदान करने की अपील की। कवि राव अजातशत्रु ने गीत के माध्यम से उपस्थित सभी नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया। स्वीप सह प्रभारी पुनीत शर्मा ने सभी से मतदान करने एवं अन्य समाज जनों को भी मतदान के लिए जागरूक करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद से सभाध्यक्ष अर्जुन खोखावत, मंत्री विनोद कछारा, तुषार मेहता, महेंद्र सिंघवी, अक्षय बडाला, रवि बोहरा, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आईकॉन तनिष्क पटवा एवं राव कुलदीप सिंह, स्काउट एवं गाइड के सीईओ एवं नोडल अधिकारी सुरेंद्र पांडे, स्काउट मास्टर डॉ भगवती लाल साहू, सुरेश कुमार प्रजापत एवं विद्यालय के अन्य रोवर क्रू के रोवर्स, स्वीप जिला समन्वयक डॉ. देवीलाल गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, चंद्रभानु व्यास, नीलिमा सोनी, प्रेम एस गुर्जर एवं हितेंद्र सोनी आदि उपस्थित थे।