भीलवाड़ा(हलचल)। जिले में गुरुवार देर रात तूफानी हवा के साथ हुई तेज बरसात से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ों पर पानी भर गया जो शुक्रवार सुबह तक भी नहीं निकला जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पूर्व तेज हवा चलने से कई स्थानों पर पेड़ उखडऩे और टीन टप्पर उड़ गए। तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर के कांवाखेड़ा सहित कई स्थानों पर घरों में पानी भर गया। लोगों ने सुबह खुद ही पानी निकासी के प्रयास किये लेकिन सफलता नहीं मिली जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड के बाहर भी पानी भर जाने से वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई। लोगों ने बताया कि कई बार नगर परिषद प्रशासन से समस्या समाधान करने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि हर बार बरसात होने के दौरान इस समस्या से रूबरू होना पड़ता है। तेज आंधी के चलते शहर में कई स्थानों पर हॉर्डिंग्स उखड़ गए। देर रात को तूफान और बारिश के दौरान लोगों के अपने घरों में होने से जनहानि की सूचना नहीं है।
बारिश से मंदिर की दीवार ढही
मंगरोप। कस्बे में गुरुवार रात को तूफानी हवा के साथ हुई तेज बारिश के कारण देवनारायण मंदिर की दीवार ढह गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। कस्बे में कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। खेत खलिहानों में भी नुकसान होने की जानकारी है।