राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) मात्र 9 वर्षीय बालिका व बहुमुखी प्रतिभा की धनी प्रेक्षा सिंह सुपुत्री कुलदीप सिंह राजावत महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन जेएसडब्लु बाड़मेर की द्वितीय मूवी हरियाली का पोस्टर रिलीज होने पर क्षेत्र वासियों सहित समाज जनों ने हर्ष व्यक्त किया। प्रेक्षा ने इस मूवी में मुख्य एवं लीड किरदार निभाया हैं एवं यह मूवी शीघ्र यूट्यूब पर रिलीज होने वाली हैं।