भीलवाड़ा। सामुदायिक भवन रेगर सेवा संस्थान भीलवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय रेगर महासभा जिला ईकाई भीलवाड़ा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को भानु खोरवाल प्रदेषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय रेगर महासभा एवं मुकेश जाड़ोटिया जैलर जिला कारागृह के विषिष्ठ आतिथ्य में जिलाध्यक्ष नगजीराम जैलिया द्वारा नियुक्ति -पत्र वितरित किये गये ।
समारोह के दौरान अतिथियों का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। युवा प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी में मनोज वर्मा को जिला उपाध्यक्ष, अषोक आर्य को महासचिव, भूपेष कुमार आर्य एवं गोविन्द कांसोटिया को सचिव , मनीष कुमार डडवाड़िया को कोषाध्यक्ष , योगेष कुमार भोजपुरिया एवं श्याम लाल जाड़ोटिया को प्रचार प्रसार सचिव, राधेष्याम संुकरिया को संगठन सचिव, सूरजमल कुर्डिया , रामलाल आर्टिया, शैतान खटकड़िया, रामदेव डडवाड़िया, रतन लाल ओलेड़िया, नन्द लाल कांसोटिया, बाबू लाल गुसाईवाल को कार्यकारिणी सदस्य एवं चान्दमल जाड़ोटिया को ब्लाॅक अध्यक्ष माण्डलगढ़, देबीलाल जैलिया को ब्लाॅक अध्यक्ष करेड़ा, बद्री लाल कासोटिया ब्लाॅक अध्यक्ष सुवाणा, सोहन लाल धौलपुरिया को ब्लाॅक अध्यक्ष बागोर, हेमेन्द्र फुलवारिया को ब्लाॅक अध्यक्ष सहाड़ा, लक्ष्मी कांत हिन्दोनिया को ब्लाॅक अध्यक्ष आसीन्द, हरिष कुमार कांसोटिया को ब्लाॅक अध्यक्ष माण्डल को नियुक्ति-पत्र दिया गया ।
समारोह में श्री रेगर छात्रावास भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष बंशी लाल कासोटिया , अखिल भारतीय रेगर महासभा जिलाध्यक्ष कैलाश देवतवाल , रेगर समाज सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष हीरा लाल बोहरा, रेगर समाज बालिका छात्रावास के जिलाध्यक्ष गोपाल सुंकरिया , हीरा लाल बाकोलिया सहित समाज के प्रबुद्व जन एवं युवा साथी उपस्थित थे अतिथियांे ने रेगर समाज के युवाओ को शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक एवं आध्यात्मिक स्तर पर विकास एवं कार्ययोजना बनाकर आगे बढ़ने सम्बन्धित उद्बोधन दिया ।