शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में माहेश्वरी समाज की ओर से आयोजित किए जा रहे महेश नवमी महोत्सव का आज समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया। शाहपुरा के उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा ने भगवान महेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
इस मौके पर माहेश्वरी समाज की ओर से एसडीओ गेलड़ा का शाल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर माहेश्वरी समाज नगर अध्यक्ष रामप्रसाद लाहोटी, तहसील अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पटवारी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष दीनदयाल मारू, महिला मंडल अध्यक्ष चंचल बेली, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष लालूराम जागेटिया, सुर्यप्रकाश बिड़ला, रामप्रसाद हेड़ा, रतनलाल मूंदड़ा, डॉ गौरव लड्ढा, डॉ श्याम लाल दरगड़,़ नगर मंत्री मनोज बेली, तहसील मंत्री भागचंद मंत्री, युवा संगठन अध्यक्ष अंकित चेचाणी, मंत्री अमित तोषनीवाल, उपाध्यक्ष श्याम चेचाणी ने मौजूद रहे।