boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

आंटोली गांव में अत्यधिक गर्मी से कृषि कार्य करते समय महिला की हुई मौत

आंटोली गांव में अत्यधिक गर्मी से कृषि कार्य करते समय महिला की हुई मौत

शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
- शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के लसाडिया ग्राम पंचायत के आंटोली गांव में आज सुबह खेत पर कार्य करते समय एक महिला अचेत हो गई जिसे शाहपुरा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आटोली गांव निवासी सीमा मीणा अपने पति ओमप्रकाश मीणा के साथ खेत पर हरी घास काट कर उसका पुलिंदा बांधकर सिर पर रखने लगी थी कि अचानक वह जमीन पर बेहोश होकर गिर गई बाद में अचेत अवस्था में उसे शाहपुरा जिला चिकित्सालय लाया गया यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 
पंडेर थाना अधिकारी ओमप्रकाश के अनुसार मृतक के पति की रिपोर्ट पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया। गर्मी से अचानक मौत के बाद मृतका के दोनों पुत्रों सहित पीहर व ससुराल पक्ष के परिजनों में कोहराम सा मच गया।