boltBREAKING NEWS

 पैदल जाती महिला को वैन ने लिया चपेट में, मौत

 पैदल जाती महिला को वैन ने लिया चपेट में, मौत

 भीलवाड़ा बीएचएन । पैदल जाती एक महिला को वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई,  शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना बड़लियास थाने के बनका खेड़ा में हुई। 
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, बन का खेड़ा निवासी सोहनी 70 पत्नी देवबक्ष जाट शनिवार सुबह पैदल ही घर से कहीं जा रही थी। इस बीच उसे गांव में ही एक वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में सोहनी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।  हादसे के कारणों की जांच बड़लियास थाना पुलिस कर रही है।