शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी परिवार की खुशहाली, समृधि तथा पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर शुक्रवार को क्षेत्र की महिलाओं ने रावलाघाटा सहित कई मंदिरों में पूजा अर्चना की। सजी-धजी महिलाएं अपने हाथों में पूजा का थाल व कलश लेकर सामूहिक गीत गाते हुए मंदिरों में पहुंची। मंगलगीत गाती हुई पीपल व वृक्ष की परिक्रमा कर रक्षासूत्र बांधा, दशामाता की कथा कही और सुहाग की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा।