भीलवाडा। बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा खेराबाद में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत ग्राम बिलियाकला के समूह श्री गणेशाय नमः के महिला सदस्यो को अग्रणी जिला प्रबंधक सोराज मीणा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। समूह की महिलाओ द्वारा शाखा से 3 लाख रुपए ऋण के रूप में आर्थिक मदद लेकर अपना स्वरोजगार शुरू कर रही है।
इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय से वरिष्ठ प्रबंधक श्री नितिन जैन, राजीविका डीएम श्री गोविंद सिंह, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्री अमित जोशी, खेराबाद शाखा से अधिकारी मुदित सिंह, अशोक खटीक, आरपीआरपी रिहाना, बैंक मित्र जमना बारेठ, समूह की अध्यक्ष ममता ओझा, सचिव आशा तंवर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें ।