boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

ढीकोला मे मनाया गया विश्व स्तानपान जागरुकता  सप्ताह

  ढीकोला मे मनाया गया विश्व स्तानपान जागरुकता  सप्ताह

 शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी

हिंदुस्तान जिंक,केयर इंडिया महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत शाहपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढीकोला की सभी आंगनबाडियो  का राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज विश्व स्तनपान जागरूकता  दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि गणपत  खटीक, मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापिका अर्चना औझा एवं विशिष्ट अथिति एनम् आशा सेन रहे।। कार्यक्रम के शुरुआत में दीप प्रज्वलित किया गया एवं फील्ड समन्वयक युवराज रेगर द्वारा सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया खुशी परियोजना की जानकारी दी गई । कलस्टर समन्वयक रघुवीर प्रसाद शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गर्भवती एवं धात्री माताओं के साथ स्तनपान की विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें स्तनपान को लेकर महिलाओं में व्याप्त अंधविश्वास क़ो खत्म करने का प्रयास किया गया। जन्म के तुरंत बाद बच्चे को माता का दूध पिलाने हेतु समझाया गया एवं महिलाओं के साथ खुली प्रश्नोत्तरी की गई जिसने महिलाओं को प्रश्न पूछे गये सही जवाब देने वाली महिलाओं को मुकुट एवं दुपट्टा पहनाकर प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम के दौरान गोद भराई की रस्म का आयोजन किया गया ।जिसमे नसीम मंसूरी , सुनीता वैष्णव,  नारायणी रेगर की गोद भराई की गई। कलस्टर समन्वयक हंसा शर्मा और महेश वैष्णव  द्वारा स्तनपान रंगोली बनाई गई और महिलाओं को राखी बांधी गई । कार्यक्रम के अंत में कलस्टर समन्वय लक्ष्मण  बीरम द्वारा सभी को अल्पाहार वितरण किया गया सभी का धन्यवाद दिया गया ।आंगनबाड़ी स्टाफ से ढीकोला ग्राम पंचायत की सभी आगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी  उपस्थित थे ।