boltBREAKING NEWS
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

उदयपुर में आज मनाया जाएगा विश्व गोरैया दिवस

उदयपुर में आज मनाया जाएगा विश्व गोरैया दिवस

उदयपुर । हमारे घर आंगन में फुदकने वाली नन्हीं चिरैया के संरक्षण के लिए वैश्विक जागरूकता पैदा करने की दृष्टि से सोमवार को विश्व गोरैया दिवस का भव्य आयोजन होगा। दक्षिण राजस्थान में पर्यावरण व पक्षियों के संरक्षण के लिए समर्पित ग्रीन पीपल सोसायटी द्वारा सोमवार को सूचना केन्द्र में विश्व गोरैया दिवस के विविध आयोजन होंगे।  
सोसायटी अध्यक्ष व सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रिटायर्ड डीजीपी आईपीएस मनोज भट्ट तथा आरएनटी मेडिकल के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर भी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नौनिहालों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और पक्षी विशेषज्ञ डॉ. कमलेश शर्मा व डॉ. राम मेघवाल द्वारा गोरैया व पक्षी संरक्षण विषय पर वार्ताओं की प्रस्तुति होगी। इस मौके पर अर्थ ब्रिगेड फाउंडेशन की तरफ से सभी संभागियों को परिंडों का वितरण होगा वहीं विजेताओं व चुनिंदा संभागियों को इकॉन ग्रुप की तरफ से गोरैया के कृत्रिम घोंसले वितरित किए जाएंगे।