भीलवाड़ा। आरके कॉलोनी महिला मंडल द्वारा भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनायी गई। इस पर्व पर महिलाओं द्वारा मिट्टी व गोबर से एक दन्त गणेश की मूर्ति बनाकर पूजा की गई तथा इक्कीस मोदकों का भोग लगाया गया। उत्साह व उमंग के साथ बप्पा की आरती की गई घर-घर जाकर डांडिया बजाने से यह पर्व बच्चों का पर्व भी कहलाता है। कार्यक्रम में लाड़ देवी मालू, संपत्ति देवी पंडियार, रजनी राजपूत, सुशीला व्यास, दीपिका मालू, टीना साहू आदि महिलाएं उपस्थित थी।