मांंडल (चंद्रशेखर तिवाड़ी)। कस्बे सहित आसपास के गांवों में महिलाओं ने दशा माता का पूजन कर परिवार की खुशहाली की कामना की। इस दौरान महिलाओं ने व्रत रखकर दशा माता की कहानियां भी सुनी। उपखंड क्षेत्र की लुहारिया ग्राम पंचायत में मंगलवार को चहुंओर हर वर्ष की भांति गांव की महिलाओं ने रोकडिय़ा हनुमान मंदिर परिसर के पीपल के पेड़ की परिक्रमा व पूजा अर्चना कर दशामाता की पौराणिक कथा सुनने के बाद गले में बेल धारण कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना के बाद व्रत खोला।