सवाईपुर सांवर वैष्णव
सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती पक्षी ग्राम चावंडिया में शरीर को स्वस्थ एवं निरोग रखने के उद्देश्य हेतु स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान चावंडिया की ओर से चामुंडा माता तालाब में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर योगाभ्यास एवं योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया | संस्थान अध्यक्ष शुभम ओझा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर योगाभ्यास एवं योग प्रशिक्षण का आयोजन हुआ | योगाचार्य एवं कोच राधेश्याम जाट ने युवक-युवतियों को योग प्राणायाम एवं ध्यान का महत्व समझाते बताया की योग को जीवन का अभिन्न अंग मानकर नित्य पर्यंत योग करना चाहिए, जिससे हमें स्वास्थ्य लाभ हो सके | संस्थान अध्यक्ष शुभम ओझा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आजकल की तनावपूर्ण जीवन शैली से मुक्ति पाने हेतु योग एवं प्राणायाम को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया | जिस दौरान संस्थान उपाध्यक्ष अक्षय ओझा, महावीर जाट, सोनू ओझा, गायत्री जोशी, पूजा ओझा, कमलेश जाट आदि उपस्थित रहे |