भीलवाड़ा (विजय गढवाल)। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब कोटड़ी में और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भीलवाड़ा में भाजपा के पक्ष में जनसभा कर महौल बनाएंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे गुलाबपुरा में भाजपा के पक्ष में सभा करेगी। पहले प्रधानमंत्री मोदी की भीलवाड़ा में सभा होनी थी, लेकिन प्रियंका गांधी की जहाजपुर क्षेत्र में सभा को देखते हुए बदलाव किया गया है।
शनिवार को बातचीत के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने हलचल को बताया कि पीएम मोदी की जनसभा भीलवाड़ा के स्थान पर अब कोटड़ी में 22 नवंबर को होगी। इसे लेकर एसपीजी की टीम भी कोटड़ी पहुंच चुकी है और वहां तैयारियां शुरू हो गई है। मोदी की भीलवाड़ा में होने वाली सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित है लेकिन अब भीलवाड़ा, जहाजपुर और मांडलगढ के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आमसभा कोटड़ी में रखी गई है। मेवाड़ा ने बताया कि मोदी की जगह भीलवाड़ा में 21 नवंबर को यूपी के मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी विठ्ठल शंकर अवस्थी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी स्वीकृति आ चुकी है और यह सभा दोपहर में होनी है। सभा स्थल तय किया जा रहा है। यह भाजपा कार्यालय के आस-पास या फिर सुखाडिय़ा स्टेडियम में सभा होगी। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुलाबपुरा में भाजपा प्रत्याशी जब्बर सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी। सिंह के पक्ष में आसींद और भीम की एक सभा 23 नवंबर को भीम में होगी, जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे।
दूसरी और यह जानकारी भी सामने आई है कि सहाड़ा विधानसभा में असम के मुख्यमंत्री हेमंता विस्व शर्मा जनसभा को संबोधित कर सकते हैं, लेकिन अभी स्वीकृति नहीं आई है।