भीलवाड़ा हलचल। शहर कोतवाली इलाके में शुक्रवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कहा जा रहा है कि युवक की 22 जनवरी को शादी होने वाली थी।
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक मदनलाल सुथार ने हलचल को बताया कि शुक्रवार रात अस्पताल चौकी से सूचना मिली कि एफसीआई गोदाम के पास रहने वाले महेश 22 पुत्र पुष्कर सिंगोलिया ने घर में ही फांसी लगा ली। इसकी भनक लगते ही परिजन महेश को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महेश के शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है पोस्टमार्टम शनिवार सुबह होगा।फिलहाल खुदकुशी के कारण सामने नहीं आए। पुलिस का कहना है कि इस घटना को लेकर अभी कोई रिपोर्ट परिजनों की ओर से नहीं मिली है।