भीलवाड़ा(हलचल)। 5अप्रेल को सुबह 11 बजे भीलवाडा यूवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी व विधानसभा
कार्यकारिणी की प्रथम मीटिंग जिला अध्यक्ष किशन जाट के अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय में रखी गयी हैं जिसमे जिला प्रवक्ता निसार सिलावट ने बताया कि जोन प्रभारी अरबाब खान व जिला प्रभारी हिरा लाल गुर्जर उपस्थित रहेंगे ।