भीलवाड़ा बीएचएन। सार्वजनिक स्थान पर स्मैक का कश लगाते हुये कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर स्मैक सेवन के काम ली गई सामग्री जब्त की है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार गश्त पर थे। इस दौरान पंचवटी पंचवटी चौराहा के सामने झाडियों की ओट में एक व्यक्ति दिखाई दिया जो मालीपन्ना की पन्नी पर कुछ पदार्थ रखकर माचिस की तिल्ली जलाकर मुँह से नली के जरीये पन्नी से उठते हुए धुएँ को खींचकर धुंआ निकालते नजर आया। शंका होने पर थानेदार सुनील ने मय जाब्ता घेरा देकर उक्त व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने खुद को मालीखेड़ा, माणिक्य नगर निवासी मदनलाल 48 पुत्र भैरूलाल माली बताया। पुलिस पूछताछ में मदनलाल माली स्मैक पीना बताया। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर मादक पदार्थ स्मैक का सेवन करने पर धारा 8/27 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अपराध कि परिधी में आने से मदनलाल माली के कब्जे से मौके पर स्मैक सेवन करने के उपकरण मालीपन्ना, मालीपन्ना की नली, माचिस की जली हुई तिल्लीयों एवं माचिस को जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अग्रिम अनुसंधान भीमगंज थाना अधिकारी आशुतोष पांडे कर रहे हैं।