boltBREAKING NEWS

युवाओं ने लगाया पौधा ली सुरक्षा की शपथ

युवाओं ने लगाया पौधा ली सुरक्षा की शपथ

रायला। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष पर ईरांस स्थित पर्यावरण मित्र मंडल एवं युवा मंडल ईरांस  के द्वारा वटवृक्ष का पौधारोपण कर उसकी देखरेख एवं सुरक्षा की शपथ ली गई। संस्था अध्यक्ष सांवरलाल जाट ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र के तथावधान में युवा विकास दिवस के उपलक्ष पर मेरी माटी मेरा मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पौधारोपण करके अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की शपथ ली। इस मौके पर पोस्ट मास्टर यशपाल चौधरी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर माधव लाल, शिवलाल जाट, दिलीप कुमार सेन, निर्मल कुमार, गोपाल लाल जाट आदि मौजूद थे।