boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

बराना मे विवेकानंद जयंती पर युवाओ ने पुष्प अर्पित कर ली शपथ 

बराना मे विवेकानंद जयंती पर युवाओ ने पुष्प अर्पित कर ली शपथ 

जबरकिया हलचल / आसींद क्षेत्र के बराना में विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस का आयोजन कर युवा सप्ताह की शुरुआत की गई । युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशानुसार आसींद ब्लॉक स्थित बराना के राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय प्रांगण में युवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें विवेकानंद के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यापन किया गया एंव स्वामी के जीवन परिचय एवं के कार्यों का गुणगान किया गया व युवा शपथ दिलाई गई । 
 इस मौके पर फौजी कमलेश जाट ,ओमप्रकाश जाट ने युवाओ को शपथ दिलाई व  मार्गदर्शक बताया कि स्वामी युवाओं के आदर्श के रूप में विश्व भर में प्रसिद्ध है जिनके आदर्शों पर चलकर हम एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । 
 इस मौके पर स्वामी विवेकानंद संस्थान बराना के अध्यक्ष शांति लाल जाट, शंकर जाट, विनोद जाट, राजू जाट, मदन रेबारी, माणक रेबारी सहित युवा मंडल के सदस्यो ने युवा सप्ताह पर स्वामी विवेकानंद को पुष्प अर्पित करके सपथ ली ।