बिजौलियां थाना प्रभारी, एएसआई सहित अन्य पर केस दर्ज करने के आदेश, कंजर जाति के लोगों से मारपीट का है आरोप

By :  prem kumar
Update: 2024-11-23 09:53 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। न्यायिक मजिस्ट्रेट, बिजौलियां ने बिजौलियां थाना प्रभारी लोकपाल सिंह, एएसआई नरेश शर्मा, कांस्टेबल दिनेश मीणा सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं। न्यायालय ने प्रकरण पुलिस अधीक्षक को भिजवाते हुये आदेशित किया कि इस मामले की जांच स्वयं या किसी निष्पक्ष अनुसंधान अधिकारी से करवाई जाये।

परिवादी पार्वती कंजर, पवन कंजर, सरिता कंजर, करण कंजर, गिरधारी कंजर, अशोक कंजर, रामस्वरुप कंजर अािद ने बिजौलियां थाना प्रभारी लोकपाल सिंह, एएसआई नरेश शर्मा, कांस्टेबल दिनेश मीणा व थाने के दस-बारह पुलिसकर्मियों के खिलाफ परिवाद न्यायालय में पेश किया। इन परिवादी का आरोप है कि 20 जुलाई 24 की रात तीन-चार बजे चिताबड़ा कंजर बस्ती में ये पुलिसकर्मी गये और सभी परिवादियों के साथ गंभीर रूप से मारपीट कर किसी का सिर फोड़ दिया तो किसी का हाथ तोड़ दिया। आरोप है कि घरों से बाइक, ट्रैक्टर, नकदी आदि भी ले गये। इस संबंध में परिवादियों ने बिजौलियां थाने व पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते न्यायालय में यह परिवाद पेश किया गया।

न्यायालय ने प्रशंज्ञान लेते हुये उक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। साथ ही प्रकरण को पुलिस अधीक्षक को भिजवाते हुये जांच स्वयं या किसी निष्पक्ष अनुसंधान अधिकारी से करवाने के लिए न्यायालय ने आदेशित किया है। 

Similar News