शाहपुरा व जहाजपुर उप कारागृह की आकस्मिक चैकिंग, मचा हडक़ंप, नहीं मिला कोई प्रतिबंधित सामान
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के उपकारागृह शाहपुरा और जहाजपुर की शनिवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने आकस्मिक चैकिंग की, लेकिन दोनों ही कारागृह में कोई प्रतिबंधित सामान नहीं मिला। इस कार्रवाई से एक बारगी जेल प्रशासन में खलबली मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, शाहपुरा के प्रशासनिक अधिकारी (नायब तहसीलदार) गेगाराम, नायब तहसीलदार ढिकोला, डीएसपी ओमप्रकाश विश्नौई के साथ उप कारागृह शाहपुरा पहुंचे। जहां उप कारापाल व गठित पुलिस टीम के साथ उप कारागृह परिसर के साथ ही जेल बंदियों व बंदी बैरिकों की बारिकी से जांच कर तलाशी ली गई, लेकिन यहां कोई प्रतिबंधित सामान नहीं मिला। इसी तरह तलाशी की दूसरी कार्रवाई जिले के जहाजपुर उपकारागृह में हुई। जहां डीएसपी जहाजपुर नरेंद्र पारीक, थाना प्रभारी मनीषद देव ने मय जाब्ता के उप कारागृह परिसर व जेल बंदियों व बंदी बैरिकों की गहनता से तलाशी ली, लेकिन यहां भी कोई प्रतिबंधित सामान नहीं मिला। इसके चलते जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। प्रशासन का कहना है कि आगे भी इस तरह की आकस्मिक तलाशी व कार्रवाई की जायेगी।