संतोकपुरा में अतिक्रमियों ने किया पथराव, मची अफरा-तफरी
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल क्षेत्र के संतोकपुरा में पंचायत की ओर से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमियों ने कार्रवाई के दौरान जुटे ग्रामीणों पर पथराव कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और समझाइश कर मामला शांत करवाया।
मांडल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संतोकपुरा में कुछ लोगों के अतिक्रमण कर बाड़े आदि बना लेने की पूर्व में ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की थी। इसके चलते पंचायत का लवाजमा शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचा। कार्रवाई के दौरान वहां ग्रामीण भी मौके पर जुट गये, जिन पर अतिक्रमियों ने पथराव कर दिया। वहीं एक महिला ने पत्थर मारकर अपना ही सिर फोड़ दिया, जिसे अस्पताल भिजवाया गया। पथराव के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस बीच, पंचायत की ओर से पुलिस को सूचना दी गई कि अतिक्रमी अतिक्रमण नहीं हटाने दे रहे हैं, जबकि अतिक्रमियों का कहना है कि यह जमीन उनकी खुद की है। उन्होंने अतिक्रमण नहीं किया है। इस विवाद की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करवा दिया।