दंपती पर सरेराह तलवार, चाकू व पाइप से वार,: पीडि़त महिला बोली, काश! कोतवाली पुलिस रात में ही कार्रवाई कर देती तो नहीं होता हमला

By :  prem kumar
Update: 2025-02-26 14:23 GMT

 भीलवाड़ा संपत माली। शहर कोतवाली इलाके में बुधवार को एक दंपती पर कुछ लोगों ने सरेराह पहले स्कूटी से टक्कर मारकर बाइक से गिरा दिया, फिर चाकू व तलवार से हमला कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीडि़त महिला का आरोप है कि आरोपित दो माह से परेशान कर रहा है। कल रात कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर पुलिस एक्शन ले लेती तो आज उन पर हमला नहीं होता।

मिली जानकारी के अनुसार, नाडी मोहल्ला कावांखेड़ा निवासी कैलाश मारु ने कोतवाली पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आज दोपहर 12-1 बजे के बीच वह, अपनी पत्नी जमना के साथ आटा चक्की पर गेहूं पिसाने गया था। गेहूं चक्की पर रखकर वे बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही पप्पू बैरवा के घर के पास पहुंचा था कि कॉर्नर पर सामने से एक स्कूटी पर पिंटू भांबी व उसका दोस्ता लाला व उसकी पत्नी कशिश आये। इन लोगों ने परिवादी की बाइक के टक्कर मार दी, जिससे परिवादी व उसकी पत्नी नीचे गिर गये। मौका पाकर पिंटू ने तलवार से परिवादी कैलाश के सिर पर वार कर दिया। चाकू निकाल कर पेट में डाल दिया। लाला, परिवादी के पेैर पर बैठ गया। कशिश ने पाइप से वार किया, जिससे परिवादी की पत्नी जमना को भी गंभीर चोट आई। पिंटू, उसकी पत्नी, भाई, मां व पिता व साथी व उसकी पत्नी कशिश उर्फ गायत्री ने 25 फरवरी की शाम को परिवादी की पत्नी जमना से अभद्रता करते हुये रेप कर जिंदा जला देने की धमकी दी। साथ उसे धमकाया कि आज ही तेरे दोनों बेटों आकाश व पवन की अर्थी भी उठेगी। उधर, हल्ला सुनकर लोग आ गये, जिससे हमलावर भाग छूटे। पुलिस ने बताया कि कैलाश मारु की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

उधर, पीडि़त महिला जमना देवी ने कहा कि आरोपित पक्ष उन्हें दो माह से परेशान कर रहा है। वे डर के मारे घर से भी नहीं निकल पाते। एक दिन पहले भी आरोपित पक्ष ने उसके साथ अभद्रता की। इसे लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई आरोपितों के खिलाफ नहीं की। इसके चलते आज आरोपितों ने हमले को अंजाम दिया।

Similar News