मजदूरी के लिए ले गये महाराष्ट्र, दबंगों ने पेड़ से बांधकर पीटा, अब बिस्तर पर जिंदगी से संघर्ष कर रहा है लक्ष्मण
आसींद बीएचएन। क्षेत्र के परासोली गांव का लक्ष्मण भील बीते 25 दिनों से बिस्तर पर जिंदगी से संघर्श कर रहा है। आरोप है कि लक्ष्मण भील को कुछ दबंगों ने कुआ खोदने के काम के लिए महाराष्ट्र के लातूर ले जाने के बाद वहां पेड़ से बांधकर गंभीर मारपीट की गई।
पीडि़त लक्ष्मण भील का कहना है कि तेजू राम गुर्जर व सुरेश गुर्जर उसे महाराष्ट्र के लातूर में कुएं खोदने के लिए ले गये। वहां लक्ष्मण ने गांव आने के लिए कहा तो इन दबंगों ने उसे नीम के पेड़ के बांधकर बेरहमी से पट्टे से पीटा, जिससे उसके दोनों पैर काम नहीं कर रहे हैं। बेहोशी हालत में वह सात दिन तक वहीं पड़ा रहा, जैसे तैसे करके लक्ष्मण को यहां लाया गया लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति न ही होने से उसका इलाज भी संभव नहीं हो पाया। इसके चलते वह पिछले 25 दिनों से वह बिस्तर में पड़ा जिंदगी से संघर्ष कर रहा है। उधर, लक्ष्मण के पिता मेवाराम भील व मां बेटे के स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशान है।
एक फरवरी की इस घटना को लेकर परिवारजन ने आसींद थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया। उधर, रिपोर्ट देने की सूचना जब दबंगों को मिली तो वे धमकियां देकर रिपोर्ट उठाने के लिए दबाव बना रहे हैं। अब इस पीडि़त परिवार को न्याय कब मिलेगा, इसका इंतजार है।