गोंदिया में बाइक को बचाने के प्रयास में बस पलटने से 12 लोगों की मौत

Update: 2024-11-29 09:36 GMT

गोंदिया। गोंदिया जिले के बिंद्रावन टोला गांव के पास राज्य परिवहन की  बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से  12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 16 लोग घायल हैं। घायलों को गोंदिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार यात्रियों को लेकर जा रही बस के सामने अचानक से बाइक आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में वह पलट गई।

 शिवशाही बस  के सामने बाइक आ गई। बस ड्राइवर ने बाइक को बचाने के लिए अचानक कट मारा। बस की तेज रफ्तार तेज होने की वजह से पलट गई। इस दौरान 35 अधिक यात्री बस में सवार थे, जो दबने की वजह से गंभीर घायल हो गए। इनमें 12 लोगों की मौत अभी तक हो चुकी है। यह आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार

घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत ही एम्बुलेंट विभाग और पुलिस विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद घायलों को गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Similar News